गया. शहर में जुआ व लॉटरी के धंधे से जुड़े गिरोह पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने की पुलिस ने बैरागी-डाकस्थान के पास छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही घटनास्थल से 512 रुपये, एक मोबाइल फोन, दो कॉपी व दो बोर्ड जब्त किया. यह जानकारी मंगलवार को कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान डेल्हा थाने के खरखुरा मुहल्ले के रहनेवाले सोनू कुमार उर्फ युवराज के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नयी गोदाम टीओपी में पोस्टेड डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि बैरागी-डाक स्थान के पास कुछ लोग जुआ व लॉटरी खेल रहे हैं. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी और वहां छापेमारी की गयी, तो वहां मौजूद जुआ व लॉटरी खेलानेवाले पुलिस टीम को देख कर भागने लगे. लेकिन, पुलिस टीम ने पीछा कर सोनू कुमार उर्फ युवराज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 512 रुपये, एक मोबाइल फोन, दो कॉपी व दो बोर्ड जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दारोगा के बयान पर गिरफ्तार सोनू कुमार उर्फ युवराज के विरुद्ध कोतवाली थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें