इस साल के अंत तक गया रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया लुक, मेन भवन का ढांचा तैयार, बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन…

Gaya News: इस साल के अंत तक गया रेलवे स्टेशन काे नया लुक देने के लिए योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने में रेलवे अधिकारी जुटे हुए हैं. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी के तहत गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन का ढांचा बनकर तैयार हो गया है.

By Abhinandan Pandey | August 24, 2024 7:43 AM
feature

Gaya News: इस साल के अंत तक गया रेलवे स्टेशन काे नया लुक देने के लिए योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने में रेलवे अधिकारी जुटे हुए हैं. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी के तहत गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन का ढांचा बनकर तैयार हो गया है. अब जल्द ही प्लास्टर व रंग रोगन के काम के साथ-साथ बिजली व टाइल्स लगाने का काम भी साथ में शुरू हो जाएगा.

डेल्हा साइड में प्रवेश-निकास द्वार बनकर तैयार है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल, सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल में बिजली, पंखा, ट्रेन डिस्प्ले चार्ट बोर्ड व अन्य काम पूरा कर लिया जाएगा. इधर पितृपक्ष मेले को लेकर अतिरिक्त मजदूर लगाकर कई कार्यों को पूरा करने में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई का बताकर, गया के डॉक्टर से कर ली 4.40 करोड़ रुपए की ठगी… पुलिस मामले की कर रही जांच

जल्द शुरू होगा प्लास्टर व रंग-रोगन का काम

बता दें कि स्टेशन का मेन भवन को बनाने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले निर्देश दिया है कि प्लास्टर व रंग-रोगन का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. डीडीयू मंडल के रेल प्रबंधक के निर्देश मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस के सामने ऑटो स्टैंड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले ऑटो स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जहां-तहां ऑटो लगाने पर ऑटो को जब्त करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: अब IGIMS में हार्ट अटैक से बचाई जा सकेगी युवाओं की जान, जल्द खुलेगी प्राइमरी एंजियोप्लास्टी यूनिट, जानें इसका फायदा…

ऑटो के रूट का होगा निर्धारण, नियम का उल्लंघन करने पर जब्त होगा ऑटो

गया रेलवे स्टेशन पर ऑटो के आने व जाने की रूट भी निर्धारित की जाएगी. रूट निर्धारण होने के बाद रूट से हटकर ऑटो चलाया जाएगा तो ऑटो को जब्त करने का निर्देश भी दिया गया है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समय सीमा के अंदर हर काम को पूरा करने का लक्ष्य है. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले भी कुछ आवश्यक काम पूरे कर लिए जाएंगे. अतिरिक्त मजदूर लगाए गए हैं.

UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version