Gaya News : हथियारों से लैस लोगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, चार खोखा बरामद
Gaya News : पाईबिगहा थाना क्षेत्र के पाईबिगहा डीह गांव में सोमवार की रात हुई वारदात
By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:46 PM
बेलागंज.
पाई बिगहा थाना क्षेत्र के पाईबिगहा डीह गांव में सोमवार की रात आठ-10 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया. अपराधियों ने पाई बिगहा डीह निवासी रवि रजक के घर पर 10-15 चक्र गोलियां चलायीं. जिससे रवि रजक और उसका परिवार बाल-बाल बच गया. पीड़ित ने पाई बिगहा थाने में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में पीड़ित रवि रजक ने बताया कि सोमवार की रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. उसी दौरान रात को लगभग 11-12 बजे के बीच चातर गांव के रहनेवाले कई लोग घर के आये व गाली-गलौज करने लगे. जब निकलकर बाहर आये तो सभी लोग मारने की नीयत से दौड़े. इसके बाद लोगों ने बंद दरवाजे पर अंधाधुंध फायरिंग की. किसी तरह जान बचा कर अपनी मां और पत्नी के साथ घर में दुबके रहे. कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी. लगभग 20 मिनट बाद 112 की गाड़ी पहुंची. तबतक सभी अपराधी भागने में सफल हो गये. पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी पिछले 24 फरवरी को एक शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान चातर गांव में इन लोगों ने उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया था. रवि रजक ने बताया कि जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि जल्दी केस वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. इस संबंध में पाई बिगहा थानाध्यक्ष बलिस्टर राम ने बताया कि पाई बिगहा डीह निवासी रवि रजक के घर पर कुछ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना काे अंजाम दिया गया है. पीड़ित द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल का मुआयना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के दरवाजे पर गोली के निशान देखे गये हैं. घटनास्थल से चार खोखे बरामद हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .