गया जी. इधर करीब चार-पांच दिनों से मौसम पहाड़ी व जंगली क्षेत्र जैसा हो गया है. दोपहर से पहले धूप खिली रह रही है. इसके बाद आसमान में हल्की बदली छाने के बाद उमस जैसी महसूस की जा रही है. दोपहर बाद तेज हवा के साथ बिजली कौंधने के बाद बारिश हो जा रही है. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश हुई जबकि मंगलवार को दोपहर बाद शाम करीब साढ़े तीन बजे करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और फिर बारिश शुरू हो गयी. हालांकि बारिश मूसलधार नहीं बल्कि रिमझिम हुई. लेकिन, सड़कें पूरी गीली हो गयीं. कहीं-कहीं तो तेज बारिश भी हुई, जिससे जलजमाव भी हो गयी. तेज हवा व बारिश होने के समय सड़कों पर आवाजाही थम गयी. इसके बाद मौसम थोड़ा सुहाना हुआ पर रात करीब आठ बजते-बजते फिर उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन दिखने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें