Gaya News: सत्र को नियमित करने को लेकर इसी माह आयोजित होंगी कई परीक्षाएं

Gaya News:सात अगस्त से शुरू हो रही है स्नातक वोकेशनल की परीक्षा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 4, 2025 11:12 PM
an image

बोधगया. लंबित सत्र के नाम से बदनाम हो चुके मगध विश्वविद्यालय प्रशासन अब सत्र को नियमित करने की दिशा में अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है. कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही के योगदान किये जाने के बाद से लंबित परीक्षाओं को आयोजित करायी जा रही है व अब स्नातक के पाठ्यक्रम लगभग नियमित हो चुके हैं. इसी कड़ी में अगस्त में कई परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. एमयू के परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा प्रोग्राम भी जारी किये जा चुके हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सात अगस्त से स्नातक वोकेशनल पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा शुरू की जा रही है. इसके साथ ही, स्पेशल परीक्षा का भी आयोजन होगा. इसमें वैसे स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिन्होंने किसी कारण से पूर्व में आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इनकी परीक्षा छह अगस्त से ही शुरू हो रही है. परीक्षाओं के आयोजन के तहत आठ अगस्त से पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 23-25 की परीक्षा शुरू हो रही है. इसके बाद 19 अगस्त से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 24-26 की परीक्षा भी शुरू करा दी जायेगी. हालांकि, नव संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के लिए भी स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, पर फिलहाल उसके लिए परीक्षा प्रोग्राम सुनिश्चित नहीं की गयी है. बहरहाल, मगध विश्वविद्यालय के पिछड़ते सत्र को अब पटरी पर लाने का पूरा प्रयास किया गया व पीजी के कुछ लंबित परीक्षाओं के आयोजन के बाद एमयू का सत्र नियमित हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version