Gaya News : शराब धंधेबाजों ने पैसे के लेन-देन में की अधेड़ की गला दबा कर हत्या

Gaya News : थाना क्षेत्र के विजैनी गांव निवासी किशोरी भारती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है.

By PRANJAL PANDEY | June 29, 2025 11:14 PM
feature

इमामगंज. थाना क्षेत्र के विजैनी गांव निवासी किशोरी भारती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह इमामगंज थाना क्षेत्र के बरडीह मोड़ (नकटी) के समीप एक पुलिया से पानी में उतराता हुआ शव बरामद किया था. शव की पहचान किशोरी भारती के रूप में हुई और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. घटना के बाद मृतक के पिता कैलू भारती ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन और इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें इमामगंज पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी शामिल थी. तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर विजैनी गांव से सुरेंद्र पासवान, उसके पिता बढ़न पासवान और मल्हारी पंचायत के चंडीस्थान निवासी टेनी भुइंया उर्फ महेंद्र भुइंया को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि किशोरी के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पहले विजैनी के पास जंगल में बने चेक डैम में छुपा दिया गया. दो दिन बाद जब शव पानी की सतह पर उतराने लगा, तो उन्होंने शव को निकालकर बरडीह मोड़ के निकट पुलिया में फेंक दिया, ताकि किसी को संदेह न हो. इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.

शराब के धंधे से जुड़ा था हत्या का तार

पुलिस के अनुसार, कादिरगंज की पहाड़ियों पर कई अवैध शराब भट्ठियां संचालित हैं, जिन्हें पुलिस समय-समय पर नष्ट भी करती रही है. बावजूद इसके, आरोपित चोरी-छिपे शराब का धंधा करते रहे. किशोरी भारती उन्हीं भट्ठियों पर दैनिक मजदूरी करता था. पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के चलते आरोपितों ने हत्या की साजिश रची और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पहले चेक डैम में और फिर पांच किलोमीटर दूर पुलिया में फेंका गया. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version