Gaya News : कोर्ट में गवाही से नाराज बदमाशों ने दुष्कर्म पीड़िता के घर पर किया हमला
Gaya News : स्थानीय नौडीहा झुरांग पंचायत में वर्ष 2021 के एक दुष्कर्म के मामले में गवाही देने से नाराज बदमाशों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया.
By PRANJAL PANDEY | June 3, 2025 10:52 PM
फतेहपुर. स्थानीय नौडीहा झुरांग पंचायत में वर्ष 2021 के एक दुष्कर्म के मामले में गवाही देने से नाराज बदमाशों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में मारपीट के शिकार हुए ग्रामीण चिकित्सक को बदमाशों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. घटना उस वक्त सामने आयी जब आठ वर्षीय एक बच्ची ने पास से गुजर रही गुरपा थाने की डायल 112 पुलिस गाड़ी को रोका और पूरी घटना की जानकारी दी. बच्ची की तत्परता और डायल 112 टीम की सक्रियता से मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को गंभीर अवस्था में पेड़ से मुक्त किया. हालांकि, इस दौरान हमलावर वहां से फरार हो गये थे.
घटना की पृष्ठभूमि
2021 में नौडीहा झुरांग पंचायत में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हाल ही में 30 मई को अदालत में पीड़ित परिवार की ओर से आरोपित के खिलाफ गवाही दी गयी थी. आरोपित पक्ष की ओर से कथित रूप से समझौते का दबाव बनाया जा रहा था और गवाही से नाराज होकर आरोपितों ने पीड़िता के घर पर हमला कर दिया. इसी दौरान जब ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव उपचार के लिए घर पहुंचे, तो उन्हें खींचकर बाहर ले जाया गया और पास के एक पेड़ से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी. चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गये और उनके शरीर से लगातार खून बह रहा था.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
गुरपा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज गया में कराया जा रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर थाने में अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष की तहरीर का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .