बाराचट्टी/डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की जान चली गयी. ट्रक की चपेट में आने से समुंद्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद नरेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना में नरेश यादव की भी मौत हो गयी. मां-बेटे की इस दोहरी मौत से बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
संबंधित खबर
और खबरें