गया. गया स्टेशन को नया लुक देने की मुहिम जारी है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन की अराइवल बिल्डिंग में भगवान बुद्ध के दर्शन होंगे. वहीं डिपार्चर में म्यूजियम की सुविधा मिलेगी. स्टेशन पर आने-जाने वाले पर्यटक व यात्री मगध की कला और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे. यहां बुद्ध और विष्णु के साथ गया-बोधगया के इतिहास को तस्वीर व लेखनों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही डेल्हा साइड की बिल्डिंग में यहां के धरोहर के बारे में भी तथ्यात्मक चीजें दीवारों पर लिखी जायेंगी. इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है. अधिकारियों की टीम लगातार स्टेशन का निरीक्षण कर योजनाओं को पूरा करने में जुटी है. कंस्ट्रक्शन की पांच सदस्यीय टीम गया में तैनात होकर हर दो दिनों में निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाकर सीनियर अधिकारियों के पास भेज रही है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ भी लगातार बैठक की जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर की सभी दीवारें अब एक ही रंग में रंगी होंगी. दीवारों को अलग रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग करनेवालों को बुलाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें