गया. सरकार की अधिसूचना के आलोक में मगध प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने गुरुवार को आइएएस डॉ सफीना एएन को प्रभार दिया. मगध आयुक्त का प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त डॉ सफीना एएन ने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस मौके पर आयुक्त के सचिव, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, आयुक्त कार्यालय पहुंचे डीएम डॉ त्यागराजन ने कमिश्नर डॉ सफीना एएन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और गया जिले में चल रही विकास योजनाओं व विधि-व्यवस्था सहित आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित बिंदुओं पर औपचारिक बातों की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें