Gaya News : मगध की नयी कमिश्नर डॉ सफीना ने संभाला पदभार

Gaya News : सरकार की अधिसूचना के आलोक में मगध प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने गुरुवार को आइएएस डॉ सफीना एएन को प्रभार दिया.

By PRANJAL PANDEY | April 17, 2025 11:28 PM
feature

गया. सरकार की अधिसूचना के आलोक में मगध प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने गुरुवार को आइएएस डॉ सफीना एएन को प्रभार दिया. मगध आयुक्त का प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त डॉ सफीना एएन ने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस मौके पर आयुक्त के सचिव, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, आयुक्त कार्यालय पहुंचे डीएम डॉ त्यागराजन ने कमिश्नर डॉ सफीना एएन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और गया जिले में चल रही विकास योजनाओं व विधि-व्यवस्था सहित आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित बिंदुओं पर औपचारिक बातों की जानकारी दी.

नयी कमिश्नर को नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version