Gaya News : सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 21 को मगध विवि में आयेंगे

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मगध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:07 PM
an image

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मगध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. इस संगोष्ठी का आयोजन बिहार आर्थिक परिषद और मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें संपूर्ण भारत से अर्थशास्त्री, शोधार्थी और विशेषज्ञ शामिल होंगे. संगोष्ठी का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है, जहां वे अपने अनुभवों और विचारों को साझा कर सकें और आर्थिक नीतियों में सुधार के लिए सुझाव दे सकें. कुलपति प्रो शाही ने बताया कि नितिन गडकरी के कार्यालय से इमेल द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि वह इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. संगोष्ठी का आयोजन 21 नवंबर को होगा, जिसमें श्री गडकरी अपने अनुभव और विचारों से मार्गदर्शन करेंगे. उनके अनुभव से विशेषकर परिवहन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में, इस संगोष्ठी को नयी दिशा मिलेगी व आर्थिक नीतियों के सुधार पर गहन चर्चा होगी. इससे बिहार की आर्थिक नीतियों में सुधार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य के विकास में नयी संभावनाएं उभर कर सामने आयेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version