गया जी. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गयी है. इस मानक के अनुसार, नये भवनों की पहचान कर उन्हें मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा गया, ताकि समय पर नए मतदान केंद्रों की स्थापना की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें

