Gaya News: एक चालू नहीं, अब दूसरा विद्युत शवदाह गृह हो रहा तैयार, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
Gaya News: गया जिला में दूसरा विद्युत शवदाह गृह तैयार हो रहा. हालंकि जिले में बना पहला शवदाह गृह अब तक चालू नहीं हो सका है. सोमवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया.
By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 10:13 PM
Gaya News: गया के विष्णुपद में एक प्रदूषण रहित शवदाह गृह चालू नहीं हुआ और विष्णुपद मंदिर के दक्षिण दूसरा विद्युत शवदाह गृह के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण करने पहुंचे. नगर अयुक्त ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. यहां काम जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इस दौरान परियोजना निदेशक बुडको ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह में एक वेटिंग हॉल, दो शौचालय, शवदाह के लिए कमरे का निर्माण कराया जा रहा है. इस काम को 25 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. इस निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने रबर डैम व देवघाट की सफाई व्यवस्था का जायजा लिय
अब कितने शवदाह गृह बनायेंगे
वार्ड नंबर 32 के पार्षद गजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले से नगर निगम की ओर से करीब छह करोड़ रुपये खर्च कर प्रदूषण रहित शवदाह गृह बनाया गया है. इसमें अब तक शवदाह की व्यवस्था नहीं की गयी है. अब विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस तरह के काम पर रोक लगनी चाहिए. योजना का दोहरीकरण होने से जनता का पैसा ही बर्बाद हो रहा है.
फायदेमंद होगा शवदाह गृह
बुडको कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि जनसंख्या अधिक होने के चलते यहां के विद्युत शवदाह गृह लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. तीन करोड़ 30 लाख रुपये से शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि शवदाह गृह का काम जल्द समाप्त कर लिया जाये. यहां पर निगम की ओर से प्रदूषण रहित शवदाह गृह किस कारण से चालू नहीं हो सका है, अगली बार आने के बाद देखेंगे. प्रदूषण से मुक्ति के लिए खुले में शवदाह को बंद करना होगा. सभी के सहयोग से ही यह काम संभव होगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .