Gaya News : डिक्की से उड़ाये एक लाख साठ हजार रुपये

Gaya News: चक्कों के गिरोह ने प्रखंड मुख्यालय के समीप गजरागढ़ बाजार में लगी एक ग्रामीण की बाइक के डिक्की से एक लाख साठ हजार रुपये की चोरी कर ली

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 30, 2025 11:37 PM
feature

बाराचट्टी. उचक्कों के गिरोह ने प्रखंड मुख्यालय के समीप गजरागढ़ बाजार में लगी एक ग्रामीण की बाइक के डिक्की से एक लाख साठ हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ग्रामीण शंकर यादव ने बताया कि वह अपने घर की ढलाई कर रहे हैं. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक बाराचट्टी में पैसा निकालने आये थे. बैंक शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर उसमें से कुछ राशि सिमेंट दुकानदार को दिये. बाकी पैसा डिक्की में रखकर गजरागढ़ बाजार में समोसा खा रहे थे. इसके बाद जब घर पहुंचे तो देखा की पैसा, चेकबुक, पैन, आधार कार्ड नहीं है. तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके डिक्की से पैसे उड़ा लिये गये हैं. बाद में पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक बाराचट्टी शाखा में आकर अपना अकाउंट ब्लॉक कराया. वहीं मामले की सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए बाराचट्टी पुलिस को दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version