टिकारी. सोमवार की शाम अचानक हुई वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना टिकारी थाना क्षेत्र के पलुहड़ भीठ गांव की है. मृतक की पहचान पलुहड़ भीठ गांव निवासी 45 वर्षीय विजय यादव के रूप में हुई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय मवेशी चराने के लिए खेत की ओर गये थे. सोमवार की शाम तेज आवाज की कड़क के साथ वज्रपात हुई. इसकी चपेट में विजय आ गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी स्वजनों द्वारा टिकारी थाने की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और अद्यतन जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें