न्याय चौपाल का आयोजन, संविधान व जनहित के मुद्दों पर उठीं आवाजें

Gaya News : कांग्रेस लीगल सेल के तत्वावधान में न्याय चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का संयोजन गया बार एसोसिएशन के उप सचिव एवं कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार द्वारा किया गया.

By PRANJAL PANDEY | May 18, 2025 9:50 PM
feature

गया. कांग्रेस लीगल सेल के तत्वावधान में न्याय चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का संयोजन गया बार एसोसिएशन के उप सचिव एवं कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार द्वारा किया गया. इस चौपाल में कांग्रेस यूथ सेल के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, युवा कांग्रेस प्रभारी बिहार सम्राट केसरी, कांग्रेस लीगल सेल बिहार के चेयरमैन विकास झा, डेल्हा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ कुमार विनोद सिन्हा, अधिवक्ता आनंद कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष गुड्डू निराला यादव समेत कई गणमान्य अधिवक्ताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीगल सेल के चेयरमैन विकास झा ने कहा कि देश में संविधान पर लगातार हमला हो रहे हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. युवा कांग्रेस प्रभारी सम्राट केसरी ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दरभंगा में राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में प्रवेश से रोके जाने और उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया. कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने गया में नौ वर्षों से बार काउंसिल का चुनाव न कराये जाने को संविधान के उल्लंघन की मिसाल बताया. कार्यक्रम के समापन पर सभी वक्ताओं ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे भारतीय संविधान की रक्षा, जनहित के मुद्दों को उठाने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version