गया जी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले के 7.23 लाख राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. अब मई 2025 से राशन कार्डधारी एक साथ दो माह का राशन उठा रहे हैं. इसके लिए लाभुक को पीओएस मशीन पर दो बार अंगूठा लगाना होगा. हालांकि कई बार तकनीकी कारणों से अंगूठा एक बार में नहीं लगता, जिससे लाभुकों के बीच भ्रम की स्थिति बन जाती है कि कहीं उनका राशन दो से अधिक बार तो नहीं उठ गया. डीलरों के प्रति भी शक की स्थिति उत्पन्न होती है. गया जी टाउन ब्लॉक के एमओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अब हर लाभुक अपने मोबाइल फोन से खुद यह जानकारी देख सकता है कि कब और कितना अनाज मिला है। जैसे ही थंब इंप्रेशन मशीन पर दर्ज होता है, बिहार सरकार की वेबसाइट पर तुरंत अपडेट हो जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें