Gaya News : पहलगाम में आतंकी हमला पर जनता में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च

Gaya News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी संगठनों द्वारा हमले व मारे गये पर्यटकों के शोक में कैंडल मार्च निकाला गया.

By PRANJAL PANDEY | April 23, 2025 10:55 PM
feature

मानपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी संगठनों द्वारा हमले व मारे गये पर्यटकों के शोक में कैंडल मार्च निकाला गया. इसके साथ आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच के साथ आतंकी संगठनों को जवाब देने की मांग रखी गयी. कांग्रेस नेता डॉ शशि शेखर सिंह ने कहा कि यह हमला कायराना है. आतंकी संगठन को मजबूती से जवाब देना होगा. कैंडल मार्च में मोहम्मद गालिब, अजय कुमार सिंह, राम पुकार सिंह, मोहम्मद इमरान समेत अन्य लोग शामिल थे. दूसरी तरफ सिविल सोसाइटी मानपुर बाजार के तत्वावधान में कैंडिल सह आक्रोश मार्च का आयोजन मानपुर बाजार कलाली गेरे मोड़ के श्रीराम वस्त्रालय से गेरे रोड बाबा खीरू रविदास धर्मशाला तक किया गया. पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया. आतंकवाद को खत्म करो, हत्यारों को फांसी दो, मृतक परिजन को न्याय दो, भारत माता की जय के नारा लगाया गया. मार्च में बड़ी संख्या में युवा जुड़ते गये और कारवां बनता गया. इसमें गोपाल पटवा, राहुलदेव पाठक, प्रकाशराम पटवा, अनिल स्वर्णकार, सरयू पासवान, विजय कुमार, दुखन पटवा, चंदन कुमार उर्फ बंटी दास, उमेश प्रसाद, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप पांडे, जीतू साव, उमेश कुमार, आनंद कुमार, सुरेंद्र कुमार शेरू, अनिल कुमार, तारकेश्वर टोले व मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version