गया जी. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की़ बैठक में जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव, इमामगंज विधायक दीपा मांझी, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, अतरी विधायक अजय यादव, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार व बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने गंभीर मुद्दे उठाये और इनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें