Gaya News : गेहलौर पहुंचे राहुल गांधी, बाबा दशरथ मांझी को दी श्रद्धांजलि

Gaya News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को गेहलौर पहुंचकर ''माउंटेन मैन'' बाबा दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By PRANJAL PANDEY | June 6, 2025 10:45 PM
feature

खिजरसराय. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को गेहलौर पहुंचकर ””माउंटेन मैन”” बाबा दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा दशरथ मांझी की कर्मस्थली और प्रेम घाटी माने जाने वाले इस ऐतिहासिक स्थल पर राहुल गांधी ने उनके परिजनों से मुलाकात की और कुछ समय उनके साथ बिताया. गया एयरपोर्ट से गेहलौर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने बाबा दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को गले से लगाया. इसके बाद वे दशरथ मांझी के पैतृक आवास पर पहुंचे, जहां एक सादी खटिया पर बिछावन बिछा हुआ था. इसी पर राहुल गांधी, भागीरथ मांझी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बैठकर चर्चा की. लगभग 15 मिनट तक चली इस बातचीत में स्थानीय विषयों और दशरथ मांझी के संघर्ष पर चर्चा हुई. बाद में राहुल गांधी गेहलौर घाटी पहुंचे, जहां बाबा दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी फगुनिया देवी की स्मृति में 22 वर्षों तक छेनी-हथौड़ी से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था. राहुल गांधी ने इस ऐतिहासिक घाटी को देखा और नमन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग तख्तियां लेकर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. घाटी भ्रमण के बाद राहुल गांधी दशरथ मांझी की प्रतिमा स्थल पहुंचे, जहां ढोल और मांदर की गूंज के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और परिजनों से स्मारक स्थल की जानकारी ली. इसके बाद वे अपने काफिले के साथ राजगीर के लिए रवाना हो गये. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान, वजीरगंज के पूर्व विधायक अवधेश सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार समेत हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version