मानपुर/बेलागंज. सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक युवक की अवैध हथियार के साथ बनायी गयी रील तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलहरिया पंचायत अंतर्गत बढ़ना पोखरा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय स्तर पर चिंता और आक्रोश का माहौल है, क्योंकि यह इलाका उग्रवादग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हथियार के साथ खुलेआम सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती मानी जा रही हैं. इस संबंध में बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि वायरल फोटो और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फोटो और वीडियो की पुष्टि के बाद मामले की गंभीरता के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस वायरल कंटेंट से संबंधित तकनीकी साक्ष्य और स्थान की पुष्टि कर रही है और मामले की गहन तहकीकात में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें