बोधगया. बुद्ध जयंती समारोह को लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बीटीएमसी के सदस्य, आयोजन समिति के प्रतिनिधि, विभिन्न बौद्ध मठों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, ताकि वे अपने उत्तरदायित्वों को प्रभावी तरीके से निभा सकें. साथ ही, जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा अब तक की गयी व्यापक तैयारियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया. इन तैयारियों में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं की तैनाती, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कदमों का आकलन तथा सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल रही. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आयोजन अत्यंत सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक न केवल आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें, बल्कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना भी न करना पड़े. अधिकारियों को पारस्परिक समन्वय पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी, जिससे यह प्रतिष्ठित आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें