Gaya News : बुद्ध जयंती पर सख्त होगी सुरक्षा, बगैर इजाजत के जुलूस पर रोक

Gaya News : बुद्ध जयंती समारोह को लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 7, 2025 11:16 PM
feature

बोधगया. बुद्ध जयंती समारोह को लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बीटीएमसी के सदस्य, आयोजन समिति के प्रतिनिधि, विभिन्न बौद्ध मठों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, ताकि वे अपने उत्तरदायित्वों को प्रभावी तरीके से निभा सकें. साथ ही, जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा अब तक की गयी व्यापक तैयारियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया. इन तैयारियों में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं की तैनाती, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कदमों का आकलन तथा सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल रही. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आयोजन अत्यंत सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक न केवल आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें, बल्कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना भी न करना पड़े. अधिकारियों को पारस्परिक समन्वय पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी, जिससे यह प्रतिष्ठित आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके.

सीसीटीवी के साथ ही सुरक्षाकर्मी रखेंगे हर गतिविधि पर नजर

बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में महाबोधि मंदिर में मोबाइल फोन के साथ किसी भी श्रद्धालु का प्रवेश नहीं हो, इसे सुनिश्चित करायें. महाबोधि मंदिर में मोबाइल लेकर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसका पालन करायें. मंदिर परिसर या प्रतिबंधित परिसर में किसी प्रकार का कोई बैनर या फ्लेक्स नहीं रखें. मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए और अधिक संख्या में पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नही हो सके. महाबोधि मंदिर एवं आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की निगरानी और अच्छे से करवाने का निर्देश भी डीएम ने दिये हैं. डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति का संदेश को देखते हुए बगैर अनुमति के किसी भी प्रकार का कोई जुलूस या प्रदर्शन मंदिर के आसपास या प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जाये, इसे सदर एसडीओ व बोधगया डीएसपी हर हाल में सुनिश्चित करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version