आमस़ थाना क्षेत्र के साव बंगला गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के अर्जुन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी के रूप में की गयी है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक शुक्रवार की सुबह एक शादी समारोह से लौटकर गांव में दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था. इसी दौरान शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान आपसी झगड़े में गोली चल गयी, जिसमें चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें