Gaya News : कैंपस प्लेसमेंट में छह स्टूडेंट्स का हुआ चयन

Gaya News : सीयूएसबी. आइबी ग्लोबल एकेडमी ने शुरुआती चार लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:38 PM
feature

गया. सीयूएसबी में दिल्ली व एनसीआर स्थित बहुराष्ट्रीय आइबी ग्लोबल एकेडमी (गुरुग्राम) ने विभिन्न पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में प्लेसमेंट ड्राइव इस वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले स्नातकोत्तर (पीजी) फाइनल ईयर के छात्रों के लिए आयोजित किया गया. सीयूएसबी के पीआरओ सह प्लेसमेंट अधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस एवं एनवायर्नमेंटल साइंस के करीब 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. आइपी ग्लोबल एकेडमी की हायरिंग टीम में शाहबाज शिराजी (संस्थापक पार्टनर), साहिर खान (संस्थापक निदेशक), मोहम्मद सोहराब खान (एचआर सलाहकार) और इमरान अहमद (शैक्षणिक समन्वयक) शामिल थे. टेस्ट और इंटरव्यू के बाद छह छात्रों, कल्याणी सिंह (बायोटेक्नोलॉजी), गोविंदा शर्मा (अर्थशास्त्र), धनश्री एस (अंग्रेजी), सुरभि कुमारी (अंग्रेजी), तृप्ति सुमन (पर्यावरण विज्ञान) और विकास कुमार पंडित (सांख्यिकी) को नौकरी की पेशकश की गयी है, जबकि छह अन्य छात्र प्रतीक्षा सूची में हैं जिनमें नैन्सी प्रिया (रसायन विज्ञान), सत्यजीत साहू (रसायन विज्ञान), सौरव रंजन सेठ (रसायन विज्ञान), अनंत्य आनंद (अर्थशास्त्र), मुस्कान गुप्ता (अंग्रेजी) और मनिता महतो (अंग्रेजी) शामिल हैं. अगर अंतिम रूप से चयनित सूची में से कोई भी छात्र प्रस्ताव वापस ले लेता है तो प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को नौकरी की पेशकश की जायेगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष करीब चार लाख रुपये के शुरुआती पैकेज के साथ अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ फैकल्टी के पद पर नौकरी की पेशकश की जायेगी. चयनित छात्रों को संभवतः जुलाई-अगस्त तक गुरुग्राम स्थित हेड ऑफिस में ज्वाइन करना होगा, जहां उन्हें ट्रेनिंग देकर संबंधित विषय के फैकल्टी के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा.

परिचयात्मक वार्ता के साथ हुई लिखित परीक्षा भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version