बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने आतंक मचा दिया. डकैतों ने एक मकान को निशाना बनाकर गृहस्वामी ऋषि स्वर्णकार को बंधक बना लिया और घर में रखे दो लाख रुपये नकद तथा करीब 12 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसएसपी आनंद कुमार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बंधक बनाये गये गृहस्वामी से पूरी घटना की जानकारी ली और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एक विशेष एसआइटी का गठन किया है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें