फतेहपुर. प्रखंड के चरोखरी पंचायत के पिडरी गांव में पैमार नदी के किनारे काले रंग की पत्थर निकली. ग्रामीणों का दावा है कि उसमें शिव व पार्वती भगवान की आकृति बनी हुई है. प्रतिमा निकलने की बात क्षेत्र में आग की फैल गयी. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पूजा अर्चना के पहुंची. पूर्व पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने बताया कि सुबह जब नदी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जमीन के नीचे बेशकीमती पत्थर नजर आया. जिज्ञासा वश ग्रामीण उक्त स्थल की खुदाई शुरू किया. करीब तीन फुट खुदाई करने के बाद डेढ़ फुट ऊंची व दो फुट चौड़ी पत्थर निकलीं. उसमें दो आकृति बनी हुई थी. जिसको ग्रामीणों ने शिव व पार्वती की आकृति मानते हुए पूजा अर्चना शुरू कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें