यह ऐतिहासिक मार्च है, जो हर नौजवान के भविष्य की लड़ाई है : मोहन

राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी की ''पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा'' के लिए गया से हुए रवाना

By PANCHDEV KUMAR | April 11, 2025 10:35 PM
an image

गया. राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी की ””पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा”” में गया के कांग्रेस नेता सह नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मेयर मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. शुक्रवार की सुबह कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ सड़कमार्ग से पटना रवाना हुए. इस मौके पर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार के युवाओं के हक और रोजगार की आवाज को सत्ता के दरवाजे तक पहुंचाने के संकल्प के साथ गया से लगभग 25 गाड़ियों के काफिले और साथियों के साथ पटना के सदाकत आश्रम पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक यात्रा नहीं, बल्कि ऐतिहासिक मार्च है, जो हर नौजवान के भविष्य की लड़ाई है, हर परिवार के सपनों की उम्मीद है. मौके पर मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, अबरार अहमद, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, ओम यादव आदि शामिल रहे. बताया गया कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पार्टी, एनएसयूआइ सहित युवा कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version