Gaya News : सड़क हादसे में महिला की मौत, बाइक चालक को बनाया बंधक

Gaya News : गया-रजौली सड़क मार्ग के पोवा गांव के समीप हादसा

By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 10:25 PM
an image

फतेहपुर. गया-रजौली सड़क मार्ग के पोवा गांव के समीप शनिवार की देर रात बाइक के धक्के में सुमदरी देवी की मौत हो गयी. वहीं, मौके पर मौजूद परिजनों ने बाइक समेत चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया. रविवार की सुबह सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले पर दोनों पक्षों की सहमति के बाद बाइक चालक मुक्त हो गया. वहीं, घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को नहीं दी गयी थी. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी के द्वारा सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार, सुमदरी देवी का घर सड़क के किनारे है. रात में घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया. वहीं, टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों द्वारा महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाने का प्रयास किया गया. अस्पताल लाने के दौरान महिला की बीच रास्ते में ही मौत हो गयी. मुआवजे से पीड़ित परिवार हुआ वंचित घटना के बाद बाइक चालक के परिजन व महिला के परिजनों के बीच समझौते के लिए शनिवार की रात से रविवार की दोपहर तक सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रयास किया गया. इस दौरान दोनों परिवारों के बीच सहमति के बाद महिला का रविवार को दाह संस्कार बिना पोस्टमार्टम एवं पुलिस सूचना के गांव के ही श्मशान घाट में कर दिया गया. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने व पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण राज्य सरकार से सड़क हादसे में मिलने वाली रकम से पीड़ित परिवार वंचित हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version