Gaya News: गया में 125 करोड़ की लागत से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर, मांझी बोले- HAM हर वादा पूरा करेंगें

Gaya News: बिहार के गया में राज्य का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर बनने जा रहा है. 125 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 10:28 PM
feature

Gaya News: जीतन राम मांझी के संसदीय क्षेत्र गया में बिहार का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर बनेगा. इस बात की जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारे मंत्रालय ने गया में 125 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है. जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही सेंटर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. HAM हर वादा पूरा करेंगें. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को आभार.’

मेट्रो सिटी के नाम से जाना जायेगा गया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को गया जिले के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास आये थे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है, जिसके बाद उन्होंने हमारी कड़ाही को भर दिया. जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा और गया मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा. फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. जिस तरह से नरेंद्र मोदी की कृपा हम पर बरस रही है, ये भी काम होने ही वाला है.”

हर वादा करेंगे पूरा- मांझी

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि दो जगहों में इलेक्ट्रिक प्लांट लगाने से भी लोगों को काफी फायदा हुआ है. जल्द ही गांधी मैदान का 4 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इससे गांधी मैदान का पूरा स्वरुप बदल जाएगा. इसके अलावा गया से डाल्टेनगंज तक रेलवे लाइन की स्वीकृति भी मिलने वाली है. उन्होंने आगे बताया कि गया से इस्लामपुर तक के लिए भी रेलवे की कोशिश हम कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जो भी वादा हमने किया उसे पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें: नशा सूंघाकर लड़कियों को करने वाले था अगवा, जानें कैसे टली बड़ी अनहोनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version