Gaya News : बाइक दुर्घटना में किशोर की मौत, दो अन्य घायल

Gaya News : गुरुआ-भरौंधा मुख्य मार्ग पर कोईरी बिगहा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PRANJAL PANDEY | May 30, 2025 9:40 PM
feature

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के गुरुआ-भरौंधा मुख्य मार्ग पर कोईरी बिगहा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, भारतीपुर गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक वकील शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार, जोगिया गांव के शिक्षक विनोद कुमार यादव के पुत्र रोशन कुमार और मनोज यादव का पुत्र विकास कुमार तीनों किशोर बाइक से मंडा पहाड़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोईरी बिगहा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत गुरुआ थाने की डायल 112 टीम को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने विक्रम कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी.

मृतक था घर का बड़ा बेटा, पिता खुद अस्पताल में जीवन से जूझ रहे

विक्रम कुमार अपने दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था. दुर्घटना के वक्त उसके पिता वकील शर्मा, जो स्वयं गंभीर रूप से बीमार हैं, रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. उनकी पत्नी (विक्रम की मां) भी इलाज के लिए उनके साथ अस्पताल में थीं. बेटे की मौत की खबर मिलते ही दोनों सदमे में डूब गये हैं और उनकी स्थिति भी बिगड़ने लगी है. विक्रम की बड़ी बहन बार-बार बेहोश हो जा रही है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

दो घायल किशोरों का इलाज जारी

रोशन कुमार और विकास कुमार का इलाज सीएचसी में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति स्थिर है लेकिन सतत निगरानी की आवश्यकता है. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है और मामले को गंभीरता से लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version