गया. शहर में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ती जा रही हैं कि अब चोरों का दुस्साहस थाना परिसरों तक पहुंच गया है. ताजा मामला कोतवाली थाना से सामने आया है, जहां थाना परिसर में जब्त कर रखे गये एक इ-रिक्शे को चोरों ने चुरा लिया. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि प्राथमिकी कांड संख्या 233/25 में जब्त एक इ-रिक्शा थाना परिसर के समीप रखा गया था, जिसे चोर गिरोह ने चुरा लिया. प्रकरण तब उजागर हुआ जब कांड के अनुसंधान पदाधिकारी शिवकुमार सिंह ने देखा कि जब्त इ-रिक्शा अपनी जगह से गायब है. इसके बाद मामले की जांच के लिए थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. फुटेज में एक युवक इ-रिक्शा को ले जाते हुए दिखाई दिया, जिससे चोरी की पुष्टि हुई. कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें