Gaya News : यज्ञ स्थल पर असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा, गांववालों ने पूरे परिवार का किया बहिष्कार

Gaya News : प्रखंड के बड़गांव में आयोजित हनुमान प्राणप्रतिष्ठा सह शिव महायज्ञ में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने रासलीला कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर दिया.

By PRANJAL PANDEY | May 31, 2025 10:42 PM
feature

फतेहपुर. प्रखंड के बड़गांव में आयोजित हनुमान प्राणप्रतिष्ठा सह शिव महायज्ञ में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने रासलीला कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर दिया. इस घटना में एक महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, यज्ञ के तीसरे दिन रासलीला का आयोजन चल रहा था. उसी दौरान कुछ युवक शराब के नशे में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और माहौल बिगाड़ने लगे. आरोप है कि एक युवक ने रासलीला के मुख्य कार्यकर्ता के साथ मारपीट की. जब मौजूद श्रद्धालुओं ने हस्तक्षेप कर आरोपितों को खदेड़ा, तो बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक महिला चोटिल हो गयी. घटना के बाद जहां आमतौर पर पुलिस से शिकायत की जाती है, वहीं बड़गांव के ग्रामीणों ने अलग रुख अपनाते हुए घटना को लेकर सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने हंगामा करने वाले युवक के परिवार को किसी भी सामाजिक, धार्मिक या पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित न करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के सभी लोग दिन-रात मेहनत कर यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ असामाजिक युवकों ने न सिर्फ यज्ञ का अपमान किया, बल्कि गांव की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया है. इससे पूरे समाज को शर्मिंदा होना पड़ा है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर कोई भी लिखित शिकायत थाने में अब तक दर्ज नहीं कराई गयी है. उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version