Gaya News : शाम में हुई मूसलधार बारिश से मिली थोड़ी राहत

Gaya News: इससे कई सड़कों पर जलजमाव सा नजारा देखने को मिला. शाम में मार्केट करने के समय हुई बारिश ने जनजीवन को ठहरा दिया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 30, 2025 11:33 PM
feature

गया जी. शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद पानी नहीं बरसा था. सोमवार की शाम में मौसम में बदलाव आया. शाम करीब पांच बजे रिमझिम बारिश हुई इसके बाद शाम करीब सवा सात बजे से मूसलधार बारिश हुई. इससे कई सड़कों पर जलजमाव सा नजारा देखने को मिला. शाम में मार्केट करने के समय हुई बारिश ने जनजीवन को ठहरा दिया. जो जहां था, वहीं रुक कर बारिश समाप्त होने का इंतजार करते देखा गया. इस बारिश के बाद हवा में भी थोड़ी नरमी आयी और इसी के साथ आमजन ने थोड़ी राहत ली. दो दिनों से बारिश नहीं होने के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. इधर, खरीफ फसल की बुआई व धान की रोपनी के लिहाज से बारिश अति आवश्यक है. किसान बारिश के इंतजार में हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो-तीन दिनों तक कभी मध्यम तो कभी मूसलधार बारिश की संभावना बनी है. शहर की कई सड़कों पर हुए जलजमाव के बाद वाहनों की आवाजाही भी कुछ समय के लिए थम सी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version