Gaya News : वजीरगंज में तीन अलग-अलग स्थानों पर डूबने से तीन की मौत
Gaya News : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को नदी और आहर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक नौ वर्षीय बच्चा भी शामिल है.
By PRANJAL PANDEY | July 30, 2025 10:07 PM
वजीरगंज. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को नदी और आहर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक नौ वर्षीय बच्चा भी शामिल है. तीनों घटनाएं अलग-अलग पंचायतों में हुईं, जिससे गांवों में मातम पसर गया है. पहली घटना विशनपुर पंचायत के देवाचक गांव की है. यहां नौ वर्षीय अनु कुमार, पिता श्रवण कुमार, बुधवार दोपहर शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान पास के आहर में फिसलकर गिर पड़ा और डूब गया. ग्रामीणों ने जब उसे डूबते देखा तो किसी तरह बाहर निकाला और वजीरगंज सीएचसी लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मचलबिगहा में नदी पार करते डूबा किसान
दूसरी घटना अमैठी पंचायत के मचलबिगहा गांव की है. 55 वर्षीय किसान लक्ष्मण मिस्त्री बुधवार शाम करीब तीन बजे खेत में धान रोपनी के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में मंगूरा नदी को पार करते समय गहरे पानी में फंसकर डूब गये. ग्रामीणों ने जब शव निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पंचायत मुखिया अशोक पासवान ने घटना की पुष्टि की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
महुएत पंचायत में मजदूर की मौत
तीसरी घटना महुएत पंचायत की है. यहां 40 वर्षीय फंटूश मांझी, जो रेवती गांव (थाना टिकारी) निवासी था, अपने रिश्तेदार के घर भागलपुर गांव मजदूरी करने आया था. बुधवार सुबह वह पैमार नदी पार कर खेत में काम करने जा रहा था, लेकिन नदी पार करते समय डूब गया. काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन खोजबीन में लगे और बाद में नदी से उसका शव बरामद हुआ. पंचायत मुखिया संतोष साव ने घटना की जानकारी दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये शव
तीनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गयी. कागजी कार्रवाई के बाद तीनों शवों को मगध मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .