Gaya News : यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कल, 8424 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Gaya News : यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को गया जिले के 20 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा में कुल 8424 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 11:14 PM
feature

गया जी. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को गया जिले के 20 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा में कुल 8424 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. प्रथम पाली में पेपर प्रथम सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली में पेपर द्वितीय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

ये रहेंगे परीक्षा केंद्र

हरिदास सेमिनरी (सरकारी बस स्टैंड के पास)प्लस टू हाइस्कूल बोधगया अमवां

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गौरी कन्या, लख्खीबाग मानपुरप्लस टू गया हाई स्कूल (न्यू करीमगंज)

हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी (स्वराजपुरी रोड)

प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल (बोधगया)

डीएवी पब्लिक स्कूल (कइया बुधगेरे)

निरीक्षी पदाधिकारियों को कड़े निर्देश

निरीक्षी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा प्रदान की गयी मार्गदर्शिका के अनुसार परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्हें एक दिन पूर्व ही अपने-अपने केंद्रों पर जाकर तैयारियों की समीक्षा करनी होगी तथा परीक्षा संचालन को त्रुटिहीन और कदाचारमुक्त बनाना सुनिश्चित करना होगा. प्रत्येक केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी, जिसमें योग्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी. परीक्षा दिवस पर सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को सुबह 7:30 बजे केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version