Gaya News : सड़क पार करने के दौरान वाहन ने मारा धक्का, बाइक सवार किशोर की मौत

Gaya News : शनिवार सुबह गया-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धगेरे बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 31, 2025 10:46 PM
feature

मानपुर. शनिवार सुबह गया-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धगेरे बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. यह हादसा सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच हुआ. मृतक की पहचान 16 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुनील रविदास का इकलौता बेटा था. वह अपने फुफेरे भाई विक्रम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था. रास्ते में फोरलेन सड़क पार करते वक्त उनकी बाइक एक अनियंत्रित वाहन से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

इलाज से पहले ही तोड़ा दम, घर का चिराग बुझा

हादसे के बाद करण को स्थानीय लोग जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. करण को गंभीर सिर की चोट लगी थी, जबकि विक्रम कुमार की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां मानो देवी, बहनें खुशबू कुमारी और स्वाति का रो-रो कर बुरा हाल है. करण के पिता सुनील रविदास परिवार का भरण-पोषण करने महाराष्ट्र में मजदूरी करने गये हुए हैं. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजनों पर दुर्घटना का दुख और दूरी की विवशता, दोनों भारी पड़ गये.

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इन्कार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version