Gaya News : भाजपा के साथ गये, तो नीतीश भूल गये विशेष राज्य के दर्जे की मांग : दीपंकर

Gaya News : बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के शोभ बाजार में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित बदलो बिहार, बदलो सरकार जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्य सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला.

By PRANJAL PANDEY | June 11, 2025 10:30 PM
an image

बाराचट्टी. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के शोभ बाजार में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित बदलो बिहार, बदलो सरकार जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्य सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, बिहार आज ऐसे ही एक खतरनाक मोड़ पर खड़ा है, जहां बदलाव के लिए पूरी तैयारी और सावधानी की आवश्यकता है. दीपंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भूमि और शिक्षा सुधार की बात करते थे और इसके लिए डी बंद्योपाध्याय आयोग व समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन भी किया गया था. लेकिन जब इनकी रिपोर्ट आयी, तो उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की थी, लेकिन भाजपा के साथ मिलकर इस मुद्दे को भी भुला दिया. माले महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं, लेकिन राज्य के ज्वलंत सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, नीतीश कुमार को आगे रखकर पीछे से सरकार चलाने की साजिश में जुटी है. उन्होंने प्रवासी बिहारी मजदूरों से भाजपा के झांसे में न आने की अपील की और भाकपा-माले व इंडिया गठबंधन के पक्ष में जोरदार प्रचार चलाने का आह्वान किया. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, केंद्रीय कमेटी सदस्य व मीडिया प्रभारी कुमार परवेज, और समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर सड़क मार्ग से पटना से गया पहुंचे. इस दौरान मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार, पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार, ऐपवा नेत्री रीता वर्णवाल और वंदना प्रभा, आइसा नेता शैलेश कुमार सहित स्थानीय नेताओं ने फूल-माला और नारों से उनका स्वागत किया. डोभी पहुंचने पर चर्चित किसान नेता बालेश्वर यादव, कर्मचारी नेता रामचंद्र प्रसाद और ऐपवा नेत्री शीला वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारा लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.

धनेश्वर तुरी की शहादत और 1990 की जीत की याद

कार्यक्रम में 1990 में बाराचट्टी विधानसभा में आइपीएफ की ऐतिहासिक जीत और पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए धनेश्वर तुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने क्षेत्र में भाकपा-माले के ऐतिहासिक आंदोलनों को याद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से जन संघर्ष का केंद्र रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version