गया जी. बकरीद को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की, जबकि एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे लोगों को प्रेम, भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने के लिए प्रेरित करें. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के 22 वार्डों में बकरीद पर्व मनाया जाना है. इसके लिए एक माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है. 70 कवर गाड़ियां लगायी गयी हैं, जो मुहल्लों, गलियों और सड़कों से कुर्बानी के वेस्ट मटेरियल का उठाव करेंगी. ये सभी अपशिष्ट नैली डंपिंग यार्ड में विशेष रूप से बनाये गए गड्ढों में सुरक्षित तरीके से निबटाये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें