Gaya News : बकरीद पर 70 कवर गाड़ियां कुर्बानी के वेस्ट मटेरियल का करेंगी उठाव

Gaya News : बकरीद को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 4, 2025 11:22 PM
feature

गया जी. बकरीद को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की, जबकि एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे लोगों को प्रेम, भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने के लिए प्रेरित करें. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के 22 वार्डों में बकरीद पर्व मनाया जाना है. इसके लिए एक माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है. 70 कवर गाड़ियां लगायी गयी हैं, जो मुहल्लों, गलियों और सड़कों से कुर्बानी के वेस्ट मटेरियल का उठाव करेंगी. ये सभी अपशिष्ट नैली डंपिंग यार्ड में विशेष रूप से बनाये गए गड्ढों में सुरक्षित तरीके से निबटाये जायेंगे.

बकरीद की नमाज का शेड्यूल

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएम शशांक शुभंकर ने सोशल मीडिया पर विवादित या भ्रामक मैसेज प्रसारित करने पर कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसे मैसेज मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें. साइबर सेल और साइबर सेनानी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर समीक्षा और सतर्कता रखी जा रही है. सदर एसडीओ और डीएसपी को संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना कर स्थिति पर नजर रखने और शांति समिति सदस्यों के साथ समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये हैं.

बैठक में कई प्रमुख लोग रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version