गुरुआ. गुरुआ बाजार में एक ज्वेलर्स के दुकान में दो महिला ग्राहक बनकर सोने की आभूषण खरीदने के दौरान सोने के आभूषण बदलकर भागने की फिराक में लगी हुई थी. इसकी भनक दुकानदार को लगी तो उक्त महिलाओं को घंटों बंधक बनाकर छानबीन किया. तभी दोनों महिलाएं सोने की आभूषण चुराने से इन्कार कर रही थी. हालांकि, इस दौरान आभूषण दुकानदार के घर की महिलाएं पहुंचकर काफी देर थक उसकी तलाशी ली. इसके बाद भी पता नहीं चला, तो जिस महिलाओं पर चोरी का आरोप लग रहा था, उनके परिजन पहुंचकर उसके बदले में ज्वेलर्स देकर मामले को सुलझा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें