Gaya News : खुजली वाला स्प्रे छिड़क महिला से दो लाख रुपये के साथ आभूषण लूटा

Gaya News : थाना क्षेत्र के बेलागंज पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला से दो लाख रुपये नकद और स्वर्ण आभूषण से भरा पर्स छीन लिया.

By PRANJAL PANDEY | June 17, 2025 10:57 PM
an image

बेलागंज. थाना क्षेत्र के बेलागंज पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला से दो लाख रुपये नकद और स्वर्ण आभूषण से भरा पर्स छीन लिया. पीड़िता रूपा सिंह अपने पति आमोद कुमार के साथ बैंक से पैसे निकालकर गांव लौट रही थीं. जानकारी के अनुसार, बिठरौरा निवासी रूपा सिंह ने अपने पति के साथ बेलागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. इससे पहले उन्होंने बेलागंज स्थित किराये के मकान से अपने स्वर्ण आभूषण भी साथ रख लिये थे. नगदी और आभूषण को पर्स में रख वे पति के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रही थीं. टिकारी मोड़ के पास एक बाइक सवार ने महिला के शरीर पर पीछे से कोई स्प्रे कर दिया, जिसका तत्काल पता नहीं चला. पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकने के बाद महिला को शरीर में खुजली होने लगी. वह कुछ देर के लिए पति से अलग होकर सड़क किनारे चली गयीं. इसी दौरान दो बाइक सवार उचक्कों ने झपट्टा मारकर महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गये. झपटमारी के दौरान महिला को हल्की चोटें भी आयीं. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल हो गये. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version