डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया जी में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की मां द्वारा बहेरा थाना में दर्ज कराये गये आवेदन के अनुसार, 20 वर्षीय मिथिलेश मंडल देर रात उनके घर में घुस गया और 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपित भाग निकला.बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी. हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे और आक्रोशित हो उठे. कुछ देर बाद आरोपित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपित को बुरी तरह घायल अवस्था में छोड़ दिया गया. परिजन उसे पहले डोभी पीएचसी लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया. घायल युवक के परिजनों का दावा है कि मिथिलेश चेन्नई में मजदूरी करता है और मंगलवार को ही गांव लौटा था. उनका कहना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है और साजिश के तहत मिथिलेश को फंसाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने मिथिलेश को बंधक बनाकर हथौड़ी और रॉड से पीटा. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता का बुधवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें