एलएचबी कोच के साथ चलायी गयी गया-पटना पैसेंजर ट्रेन

अब तक केवल एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रयुक्त होने वाले एलएचबी कोच का लाभ अब पैसेंजर ट्रेनों में भी मिलने लगा है़

By ROHIT KUMAR SINGH | July 30, 2025 5:39 PM
an image

गया जी. अब तक केवल एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रयुक्त होने वाले एलएचबी कोच का लाभ अब पैसेंजर ट्रेनों में भी मिलने लगा है़ बुधवार को पहली बार गया से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 53215 गया–पटना पैसेंजर ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ रवाना किया गया. इस अवसर पर यात्रियों ने प्रसन्नता जतायी और रेलवे अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. यात्रियों ने कहा कि एलएचबी कोच से यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगी. सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एलएचबी कोच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. गया–पटना पैसेंजर ट्रेन को गया से दोपहर 1:45 बजे रवाना किया गया और यह ट्रेन रैक बदलकर पटना से भभुआ और पुनः गया होकर पटना तक चलती है. गौरतलब है कि एलएचबी कोच आधुनिक तकनीक से लैस होते हैं, जिनमें बेहतर सीटें, स्वच्छ शौचालय और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था होती है. इनके इस्तेमाल से यात्रा न केवल अधिक आरामदायक होती है, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में भी सुरक्षा बढ़ जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version