Gaya में छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया मामले का भंडाफोड़

Gaya: गया में किडनैपिंग केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. तीन दिसंबर को जिले के विष्णुपद थाने में एक छात्र के पिता ने अपहरण को लेकर आवेदन दिया था.

By Paritosh Shahi | December 7, 2024 11:27 AM
feature

Gaya: बिहार के गया में पुलिस ने अपहरण केस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बीते 3 दिसंबर को एक छात्र के पिता ने अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने छात्र को ना सिर्फ बिल्कुल सही हालत में बरामद किया है बल्कि मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.  गया टाउन एएसपी पीएन साहू ने इस मामले को लेकर बताया कि छात्र के पिता ने बेटे के अपहरण को लेकर आवेदन किया था. उन्होंने कहा था कि फिरौती में 1 लाख 50 लाख रुपये की मांग की जा रही है. पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

छात्र सकुशल बरामद

शिकायत के बाद गया पुलिस हरकत में आ गई. एसएसपी आशीष भारती ने छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फोन ट्रेस किया गया.  इसके बाद विशेष टीम ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मॉल से बच्चे को सकुशल बरामद किया. छात्र से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वह दोस्त के साथ पंतनगर में स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. उसे ऑनलाइन गेम खेलने के शौक था. इसी क्रम में उसने कुछ दोस्तों से कर्ज लिया था और वह हार गया.

खुद रची साजिश

ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के कारण वह काफी परेशान था. कर्ज चुकाने के लिए उसके दोस्त उसे परेशान कर रहे थे. इसी कर्ज को चुकाने के लिए छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि छात्र के दोस्त ने फोन कर उसके परिजन से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद छात्र दोस्त के साथ पटना आ गया. फिरौती मांगने पर परिजन डर गए और उन्होंने 95 हजार रुपया उसके दोस्त के अकाउंट में डाल भेज दिया. अकाउंट में पैसा आते ही छात्र ने 55000 रुपया निकालकर दोस्त को दे दिया. इसके बाद पुलिस को छात्र के दोस्त का लोकेशन पता चल गया. फिर पुलिस ने छात्र के नाबालिग दोस्त को पकड़ा. पुलिस ने दोनों को साथ में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने ने इस कांड का खुलासा किया. 

इसे भी पढ़ें :  दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड पर आया बड़ा अपडेट, पटनावालों के लिए गुड न्यूज

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version