गया SSP ने दरोगा को ऑडियो वायरल मामले में किया सस्पेंड, शराब माफिया से बियर मांगने पर हुई कार्रवाई

Gaya : होली के मौके पर बियर की बोतल मांगने के आरोप में इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दारोगा ने प्रभात खबर के समक्ष अपना पक्ष रखा है.

By Paritosh Shahi | March 30, 2025 6:24 PM
an image

Gaya : शराब माफिया और दरोगा का वायरल ऑडियो मामले में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा आरडी बर्मन को सस्पेंड कर दिया है. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एक चौकीदार शिवकुमार यादव की भूमिका भी पाई गई है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि गलत करने वाले चाहे पदाधिकारी हो या आम नागरिक उनके खिलाफ करवाई होगी.

फोन कर बियर मांगा गया

शनिवार से सोशल मीडिया पर तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें दरोगा आरडी बर्मन झारखंड के सैपुर गांव के एक युवक से बात करते हुए कह रहे हैं कि क्या इस बार का होली के ऐसे ही पार हो जायेगा. इसके जवाब में युवक का रहा है कि हम अभी ससुराल में है, नहीं मिल सकते, परंतु दरोगा व्हाट्सएप कॉलिंग से बात करने को उसे बोल रहे हैं. ऑडियो में युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि चौकीदार शिवकुमार यादव के द्वारा आपका नाम पर एक बोतल बियर का मांग किया गया है.

दूसरे ऑडियो में क्या है?

वहीं दूसरी ओर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि दरोगा भोर में ही सैपुर गांव अंधेरा में ही अकेले पहुंच गए. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोग गाली गलौज एवं दरोगा के साथ मारपीट कर रहे हैं. दरोगा बता रहे हैं कि हम इंचार्ज है. वहीं, एक तीसरा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें चौकीदार शिवकुमार यादव बड़ा बाबू के साथ तीन दरोगा साहित अन्य लोगों के लिए बियर की सात बोतल मांग रहा है और वो यह भी कह रहा है कि इसका पैसा हम तुम्हें देंगे. ऑडियो वीडियो क्लिप सामने आने के बाद जहां दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और चौकीदार की भूमिका की भी वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आरडी बर्मन ने प्रभात खबर को क्या बताया

दरोगा आरडी बर्मन ने प्रभात खबर के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ढाबचिरैंयां का क्षेत्र मेरे सेक्टर में आता है, इसलिए हम अपने सेक्टर घूमने अकेले सुबह-सुबह गए थे. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमने चौकीदार को दे रखी थी और उसे बुलाया भी था. उन्होंने कहा कि 304/ 22 जो गोपालपुर का केस है इसका अनुसंधान पदाधिकारी हम हैं.

इस मामले में फरार आरोपी को पकड़ने की तलाश में हम थे. उसके बारे में सूचना आकलन करने के लिए निकले थे. सैपुर गांव में हम नहीं गए थे हम अपने क्षेत्र में थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मेरा सोने का चेन मोबाइल आदि छीन लिया. घटना को लेकर हमने थाने में मुकदमा भी दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version