Gaya: शिक्षकों को हाजिरी बनाने में आ रही तकनीकी समस्या, वेतन कटने की सता रही चिंता
Gaya: कई शिक्षकों का उपस्थिति के बाद भी इ शिक्षा कोष एप से अटेंडेंस शो नहीं करने व डाटा उड़ने की समस्या आ रही है. इससे कभी उपस्थिति इन तो कभी चेकआउट शो नहीं कर रहा. जिसके कारण शिक्षकों के बीच वेतन कटने की चिंता सता रही है.
By Paritosh Shahi | October 18, 2024 8:55 PM
Gaya: विभाग ने गया जिले के शिक्षकों को इ शिक्षा कोष एप से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है. शुरू में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इसे धीरे धीरे इसमें काफी सुधार किया गया है. इधर वर्तमान में एप से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को परेशानी छोड़ नहीं रही. इसको लेकर शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति है. कई शिक्षकों का उपस्थिति के बाद भी एप से अटेंडेंस शो नहीं करने व डाटा उड़ने की समस्या आ रही है. इससे कभी उपस्थिति इन तो कभी चेकआउट शो नहीं कर रहा. जिसके कारण शिक्षकों के बीच वेतन कटने की चिंता सता रही है.
परेशानियों का करना पा रहा सामना
शिक्षकों ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं. संबंध में डीपीओ एसएसए असगर आलम खां ने बताया कि कुछ इश्यू है, इसे दिखवा लेते हैं. अटेंडेंस डाटा रिवर्ट हो जाता है. ऐसे शिक्षकों का फिजिकल अटेंडेंस रजिस्टर पर भी दर्ज होता है. चिंता करने की बात नहीं है.
शिक्षकों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक अटेंडेंस बनाने का निर्देश है. लेकिन एप से जल्दी अटेंडेंस बन नहीं पाता है. लेट न हो इसके लिए समय से काफी पहले स्कूल पहुंचना पड़ता है. वहीं शाम के समय 4:30 के बाद हाजिरी बनाने का निर्देश है, लेकिन लोकेशन मिलान करने व एप बेहतर काम नहीं करने से आधा घंटा या उससे अधिक देर तक अटेंडेंस बनने का इंतजार करना पड़ता है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .