गया अंडर-19 क्रिकेट टीम नालंदा को हराकर बनी मगध जोन चैंपियन

गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मगध जोन का खिताब अपने नाम कर लिया. गया ने शेखपुरा, नवादा और फाइनल में मेजबान नालंदा अंडर-19 टीम को हराकर यह गौरव हासिल किया.

By HARIBANSH KUMAR | April 27, 2025 6:19 PM
an image

गया. गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मगध जोन का खिताब अपने नाम कर लिया. गया ने शेखपुरा, नवादा और फाइनल में मेजबान नालंदा अंडर-19 टीम को हराकर यह गौरव हासिल किया. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में नालंदा अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 50 ओवरों में नालंदा की पूरी टीम 203 रनों पर सिमट गयी. गया के उपकप्तान मयंक कुमार पांडेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.3 ओवर में मात्र 30 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा आर्यन और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट लेकर नालंदा की पारी को रोकने में अहम भूमिका निभायी. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया टीम ने 35 वें ओवर में आठ विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. उपकप्तान मयंक पांडेय ने शुरुआती झटके के बाद बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. मयंक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शानदार जीत के साथ गया जिला अंडर-19 टीम ने मगध जोन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहिन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने टीम को बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version