Gaya: अब गया से मुंबई जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को गया से खुलेगी और हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और नागपुर होते लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी. रविवार की सुबह नौ बजे इसकी रैक पहुंची और यार्ड में मरम्मत व मेंटेनेंस का काम किया गया है. मेंटेनेंस का काम खत्म होने के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन से चार बजकर 30 मिनट पर खुली. कोडमा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का ट्रायल शुरू किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें