Gaya News: शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत जिले के प्राइवेट स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर समूह के बच्चों का नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. गुरुवार को संबंध में पटना से शिक्षा विभाग के साथ डीपीओ की वीसी हुई. इसमें गया जिले में स्थित प्राइवेट स्कूलों में नामांकन को लेकर रजिस्ट्रेशन और अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. जिसमें बताया गया कि सत्र 2025-26 में आरटीई के तहत गया के 523 प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का क्लास वन में नामांकन होगा. पूर्व में विद्यालयों की संख्या 353 बतायी गयी थी. ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन मामले में गया का बिहार में अव्वल स्थान है. छह दिनों में कुल 354 रजिस्ट्रेशन हुआ है. जो राज्य के अन्य जिलों से सबसे अधिक है. वीसी के दौरान आरटीई के तहत सीटें डिक्लेयर नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर सख्ती का निर्देश दिया है. वैसे स्कूलों को 24 घंटे के अंदर सीटें डिक्लेयर करने का निर्देश देने को कहा गया है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन से लेकर विद्यालय आवंटन को लेकर तिथि निर्धारित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें