Gaya: वंदे भारत पर पत्थरबाजी करना पड़ा महंगा, घटना के तीन घंटे बाद दो युवक हुए गिरफ्तार

Gaya: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में आरपीएफ की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | November 17, 2024 10:10 PM
feature

Gaya: पटना-टाटा वंदे भारत और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फल्गु नदी के पास शनिवार की दोपहर करीब तीन बजकर 40 मिनट पर पत्थरबाजी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मनीष उर्फ बादल और विकास उर्फ सुपर के रूप में हुई है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी होने के बाद डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गयी. इस टीम में आरपीएफ के दो इंस्पेक्टर समेत 10 जवान शामिल थे. टीम गठित होने के बाद गया रेलवे स्टेशन से लेकर मानपुर और बंधुआ रेलवे स्टेशन तक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सुराग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए युवकों ने बताया कि दोनों ने मिलकर पटना-टाटा वंदे भारत और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की थी.

दोनों युवक की कुंडली खंगाल रही आरपीएफ

आरपीएफ ने बताया कि मशान बाबा मंदिर के पास हर शनिवार को भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. इस पूजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इसी पूजा के दौरान फल्गु नदी के पास गुजरने वाली पटना-टाटा वंदे भारत और गया-हावड़ा वंदे भारत पर दो युवक ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में दोनों ट्रेनों की खिड़की के शीशे टूट गये. इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सीनियर अधिकारियों ने स्पेशल टीम गठित की और आरोपियों को दबोच लिया. अब पुलिस दोनों की कुंडली खंगाल रही है.

क्या बोले रेलवे थानाध्यक्ष

वंदे भारत पर पत्थरबाजी के मामले में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनसे रेलवे पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: सबसे पहले इस रूट पर चलेगी पटना मेट्रो, जानिये किस स्पीड से दौड़ेगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version