गया जी. रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने गया-उधना स्पेशल ट्रेन का विस्तार करते हुए धनबाद तक करने का निर्णय लिया है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में सुविधा मिल सके. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन को देखते हुए उधना-गया के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 09039 व 09040 उधना-गया-उधना स्पेशल का विस्तार 28 सितंबर तक तक धनबाद जंक्शन तक करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सात जुलाई से 26 सितंबर तक गाड़ी संख्या 09039 उधना-गया स्पेशल व छह जुलाई से 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 09040 गया-उधना स्पेशल को धनबाद जंक्शन तक किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें